PATNA : बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, रेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बढ़ते अपराध को लेकर आम आक्रोश है. विपक्ष के नेता भी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर 9 फरवरी को समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में बिहार के डीजीपी सहित राज्य पुलिस के सभी आला अधिकारी शामिल होंगे.
नीतीश कुमार ने इससे पहले 15 नवंबर को लॉ एंड आर्डर की बैठक बुलाई की थी. उसमें उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए थे. अब इस बैठक में वे समीक्षा करेंगे कि उन निर्देशों का कितना पालन बिहार पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कुछ नये निर्देश भी दे सकते हैं. दरअसल, यह बैठक 6 फरवरी को होने वाली थी परंतु बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया.
बिहार में इन दिनों राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में स्वर्ण व्यवसायियों से लूटपाट की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं. सवाल यह उठ रहा है कि समीक्षा बैठक तो होती है, इसके बावजूद अपराध के ग्राफ में क्यों नहीं कमी आ रही है. इससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष कहता है कि पुलिस सिर्फ शराब ढूंढने में लगी रहती है.