PATNA : बिहार में कोरोना का कहर भले ही थमता दिख रहा हो लेकिन नयी आफत ब्लैक फंगस ने चिंता बढा दी है. रविवार को ब्लैक फंगस के शिकार बने तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं पटना में चार औऱ नये मरीज मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है. पटना में ब्लैक फंगस के 117 मरीजों का इलाज चल रहा है. सूबे में इस खतरनाक बीमारी के शिकार बनने वालों की तादाद 227 हो गयी है. अब तक कुल पांच मरीजों की मौत हो चुकी है.
ब्लैक फंगस से तीन की मौत
रविवार को बिहार में ब्लैक फंगस से तीन लोगो की मौत हो गयी. इनमें से दो की मौत पटना में हुई वहीं एक मरीज की मौत बक्सर के कोविड केयर सेंटर में हो गयी. पटना में ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों की मौत IGIMS में हुई. इनमें से एक पटना के निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह तो दूसरे छपरा के अवधेश कुमार थे. आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल के मुताबिक दोनों मरीज तब अस्पताल पहुंचे थे जब दोनों में संक्रमण काफी फैल गया था. लिहाजा इलाज शुरू किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
IGIMS में 65, एम्स में 52 मरीज हैं भर्ती
पटना के दो बडे अस्पतालों में ब्लैक फंगस के शिकार बने 117 मरीज भर्ती हैं. आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के अब तक 65 मरीज भर्ती किये जा चुके हैं. इनमें से 45 मरीज कोविड पॉजिटिव हैं. वहीं बाकी के 20 मरीज कोविड निगेटिव हैं. उधर पटना एम्स में अब तक ब्लैक फंगस के शिकार बने 52 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है.
चार नये मरीज मिले
रविवार को ब्लैक फंगस के चार नये मरीज पटना के अस्पतालों में भर्ती किये गये. पटना एम्स में दो नये मरीजों को भर्ती किया गया. दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं औऱ ब्लैक फंगस से गंभीर रूप से संक्रमित हैं. एम्स ने उन्हें कोविड वार्ड में ही भर्ती किया है. वहीं दो नये मरीज पटना के आईजीआईएमएस में भी आये हैं.
बक्सर में एक मरीज की मौत हुई
रविवार को बक्सर में ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत हुई. बक्सर के नावानगर निवासी मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण पाये गये थे. उनकी आंखों में सूजन था. इसके बाद उन्हें जिले के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत बिगडने पर उनकी मौत हो गयी.