गेस्ट फैक्लटी के लिए अच्छी खबर, सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बढ़ाया मानदेय

गेस्ट फैक्लटी के लिए अच्छी खबर, सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बढ़ाया मानदेय

PATNA : बिहार में शिक्षकों के लिए इन दिनों लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों यानी गेस्ट फैकल्टी के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गई है। पिछले हफ्ते हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में गेस्ट फैकल्टी के साथ-साथ अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी और अब उन्हें हर लेक्चर के लिए डेढ़ हजार रुपए मिलेंगे। गेस्ट फैकल्टी को हर महीने अधिकतम 50 हजार मानदेय के तौर पर मिल पाएगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। 


पहले गेस्ट फैकल्टी को प्रति क्लास एक हजार रुपए की राशि मिलती थी। एक महीने में अधिकतम 25000 तक का मानदेय भुगतान किया जाता था लेकिन नई व्यवस्था में अब हर महीने मिलने वाले मानदेय  की सीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। साथ ही साथ हर लेक्चर के लिए मानदेय 50 फ़ीसदी बढ़ाया गया है।


बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बजट सत्र के दौरान ही इस बात के संकेत दिए थे कि सरकार गेस्ट फैकल्टी का मानदेय बढ़ाने वाली है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में जो जानकारी दी थी उस पर महीने भर के अंदर ही सरकार ने पहल की और अब बिहार में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ चुका है।