PATNA : बिहार में प्रशासनिक महकमे में तबादले का दौर जारी है. इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर डीपीओ का तबादला किया है. इन अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है. इस खबर में नीचे ट्रांसफर की पूरी लिस्ट दी हुई है.
समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 25 जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. पदस्थापन के तीन साल की अवधि पूरी होने के बाद इन अफसरों का तबादला दूसरे जिले में किया गया है. इनके अलावा शिक्षा विभाग में भी बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 29 जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इन्हें अन्य जिलों में सहायक निदेशक और डीपीओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
यहां देखिये तबादले की पूरी लिस्ट -