बिहार में बढ़ा डेंगू का खतरा, अब तक 15 मरीज आ चुके हैं सामने

बिहार में बढ़ा डेंगू का खतरा, अब तक 15 मरीज आ चुके हैं सामने

PATNA : बिहार में डेंगू का खतरा बढ़ाता दिखाई दे रहा है. बारिश के बाद अगस्त महीने में डेंगू बुखार काफी तेजी से बढ़ता है. ऐसे में राजधानी पटना में डेंगू संक्रमितों का मिलना शुरू गया है. पटना में 6 दिनों में तीन डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के दौरान इनलोगों की पुष्टि की है. बिहार में डेंगू हर साल लोगों को अपनी चपेट में लेता है.


जानकारी के मुताबिक, जनवरी से 31 जुलाई तक जिले में कुल 12 डेंगू के मरीज थे. अगस्त की दो तारीख को पहला केस सामने आया और सोमवार तक इनकी कुल संख्या 15 हो गई है. मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि 10 दिन पहले 1 से ही बुखार पीड़ितों की टाइफाइड के साथ डेंगू-मलेरिया बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एलाइजा विधि से डेंगू की पुष्टि होने पर इसकी सूचना देने का निर्देश सभी जांच केंद्रों को दिया है. 


हालांकि, अभी तक वहां से सूचना नहीं मिल रही है. स्वास्थ्यविभाग एनएस-1 किट से होने वाली प्राथमिक जांच को डेंगू का कंफर्म केस नहीं मानता है. जिन लोगों को डेंगू की आशंका हो, वे एम्स, आरएमआरआइ, पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर या एनएमसीच में जाकर निश्शुल्क जांच करा सकते हैं. अभी इन सरकारी संस्थानों में ज्यादातर सँपल नवादा, गया समेत पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे हैं.