बिहार में बाढ़ वाली शादी : बरातियों की गाड़ी वापस लौट गई, दूल्हे मियां नाव पर सवार होकर पहुंचे दुल्हन के पास

बिहार में बाढ़ वाली शादी : बरातियों की गाड़ी वापस लौट गई, दूल्हे मियां नाव पर सवार होकर पहुंचे दुल्हन के पास

GOPALGANJ : बिहार में मानसून की एंट्री के साथ ही राज्य के कई जिले बाढ़ संकट से जूझ रहे हैं. उत्तर और मध्य बिहार के कई जिलों में बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में घुस चुका है और इसने लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है. इस वक्त शादियों का भी मौसम है ऐसे में बाढ़ उन लोगों के लिए परेशानी बन कर उभरी है जिनकी शादी हो रही है. हालात ऐसे हैं कि गोपालगंज में बाढ़ की वजह से बाराती लड़की वाले के घर तक नहीं पहुंच पाए. बाढ़ का पानी सड़क पर ऐसे चढ़ा कि बारातियों की गाड़ी को वापस लौटना पड़ा लेकिन दूल्हे मियां कहां मानने वाले थे. नाव पर सवार हुए और पहुंच गए दुल्हनिया के पास. 


मामला गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के निमुइयां गांव का है. जादोपुर थाने के भगवानपुर गांव के रामवचन यादव के बेटे रामकुंवर यादव की शादी मांझा थाने के निमुईया गांव के कन्हैया यादव की बेटी कुमारी किरण के साथ होनी थी. शादी के दिन दूल्हा बारातियों के साथ अपनी दुल्हन को लेने निकला लेकिन बाढ़ की वजह से हालत ऐसे बन गए थे कि उसके होश उड़ गए. रास्ते में जलजमाव इतना था कि बारातियों की गाड़ी के लिए जाने का कोई रास्ता ही नहीं था. दूल्हे के पास दुल्हन तक पहुंचने का नाव का सहारा लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था. फिर क्या था दूल्हे ने बारातियों की गाड़ियों को वापस लौटा दिया और खुद नाव पर सवार होकर शादी करने दुल्हन के घर चला गया. जहां दूल्हा और उसके परिजनों की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई.


दूल्हे ने बताया कि बारिश तेज थी और गांव में बाढ़ का पानी था. तेज हवा के कारण नाव भी अपना दिशा बदल रही थी. जिस कारण आने में काफी देरी हो गई. अगर गांव में सड़क रहती तो आज गांव की यह स्थिति नहीं होती. यहां के ग्रामीण सड़क के लिए कई सालों से परेशान हैं. हर साल हमारा गांव बाढ़ की चपेट में आता है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.