बिहार में अवैध बालू कारोबारियों की अब खैर नहीं, स्पेशल ब्रांच ने बनाई लिस्ट, होगी कार्रवाई

बिहार में अवैध बालू कारोबारियों की अब खैर नहीं, स्पेशल ब्रांच ने बनाई लिस्ट, होगी कार्रवाई

PATNA : बिहार में अवैध बालू का कारोबार रुक नहीं रहा है. कारोबारियों पर अब नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है. खनन एवं भूतत्व विभाग ने स्पेशल ब्रांच की मदद से बालू के अवैध खनन पर शिकंजा कसने का फैसला किया है. इसके लिए खनन विभाग की टीम ने बड़े माफियाओं और अवैध कारोबारियों के नाम हासिल कर उनके खिलाफ अभियान शुरू करने की प्लानिंग की है.


अभी स्पेशल ब्रांच की मदद से विभाग द्वारा अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है. सभी अधिकारियों को यह कहा गया है कि अवैध उत्खनन के विरुद्ध माफियाओं और अवैध धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जानकारी विभागीय स्तर पर मुख्यालय को दी जाए. विभाग ने इसके लिए विभागीय स्तर पर अफसरों को निर्देशित कर दिया है.


दरअसल खान एवं भूतत्व विभाग के अनुरोध पर स्पेशल ब्रांच की टीम ने अवैध बालू कारोबारियों की एक सूची सौंपी है. सूची को बेहद गोपनीय तरीके से विभाग के अधिकारियों को दिया गया है. खनन विभाग के डायरेक्टर ने अपने सभी अधिकारियों और जिला खनन पदाधिकारियों को सूची लीक नहीं होने की हिदायत के साथ अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. 


निर्देश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा गया है. आदेश की अवहेलना करने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. खनन विभाग के निदेशक ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर जिले के खनन पदाधिकारी, डीएम और एसपी से भी इस मामले में सहयोग ले सकते हैं.