GAYA: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी हॉस्टल में महिला डाक्टर का शव पंखे से झुलता बरामद हुआ है। महिला डॉक्टर का शव मिलने की खबर फैलते ही अस्पताल के सभी जूनियर और सीनियर डाक्टरों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीजी होस्टल में रह रहे डाक्टरों से पूछताछ कर रही है।
मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर की रहने वाली महिला डॉक्टर वंदना के रूप में हुई है। मृतिका अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी होस्टल में रहकर स्त्री रोग विभाग में इंटर्न कर रही थी। वंदना ने साल 2006 में लव मैरिज किया था। उसके दो बेटे और एक बेटी हैं। पुलिस ने मृतिका के भाई राहुल गुप्ता को फोन कर घटना की जानकारी दे दी है।
बताया जा रहा है कि रविवार को जब काफी देर तक वंदना के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पास के कमरे में रह रहे पीजी के छात्रों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो छात्रों ने धक्का दिया। जिसके वजह से दरवाजा की कुंडी टूट गई और कमरे में पंखे से लटका उसका शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
जानकारी मिलते ही मगध मेडिकल थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। साथ ही एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पहुंची है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वंदना की हत्या की गई या उसने खुद अपनी जान दे दी है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
रिपोर्ट- नितम राज