NAWADA: बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बाइस सवार तीन अपराधियों इस घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है। घटना नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर पल के पास की है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।