GAYA : गया में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े विष्णुपद थाने में तैनात एक पुलिस जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में एक लड़के को गोली लग गई है। घटना सिविल लाइन थानाक्षेत्र के नादरागंज मोहल्ले की है।
दरअसल, गया के विष्णुपद थाना में तैनात पुलिस जवान पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में शाही मस्जिद से नमाज पढ़कर निकल रहे एक 15 वर्षीय किशोर के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
गोली लगने से घायल किशोर की पहचान मो.रियान उर्फ राजा के रूप में हुई है। घटना से गुस्साए लोगों ने सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों पर ही अपराधी समझ कर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद नादरगंज मोहल्ले में भीड़ इकट्ठा हो गई और अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर एएसपी पीएन साहू एवं सिविल लाइन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।