बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! बड़े डॉक्टर से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, बदमाश बोले- नहीं दिया तो बम से उड़ा देंगे

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! बड़े डॉक्टर से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, बदमाश बोले- नहीं दिया तो बम से उड़ा देंगे

BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां बदमाशों ने शहर के एक नामी गिरामी डॉक्टर से 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने डॉक्टर को धमकी दी है कि अगर उन्होंने रुपए नहीं दिए तो उनके अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा। डॉक्टर को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा है। 


घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को आईएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पीड़ित डॉक्टर डॉ. रुपेश कुमार समेत अन्य डॉक्टर ने बेगूसराय एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर केस दर्ज करने के बाद टाउन थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अपराधी ने निबंधित डाक से रंगदारी का पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि ‘डॉक्टर रुपेश कुमार 8 दिन के अंदर 20 करोड़ रूपया रंगदारी टैक्स दे दो। नहीं तो नौवे दिन से खेल चालू हो जाएगा। तुम्हारे क्लिनिक को भी बम से ध्वस्त कर दिया जाएगा’।


पीड़ित डॉक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पास धमकी भरा पत्र पहुंचा लेकिन वह पत्र स्टाफ ने रिसीव किया था। शाम में पेशेंट देखने के बाद जब स्टाफ ने उन्हें पत्र दिया तो उसे पढ़कर डॉक्टर के पैरों तले जमीन खीसक गई। डॉक्टर ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद उन्होंने एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।


पूरे मामले पर आईएमए के सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी ने कहा कि एसपी योगेंद्र कुमार से आईएमए का प्रतिनिधि मंडल मिलकर मामले की जानकारी दी है। पत्र में लिखा हुआ है कि मैं ठाकुर गैंग, 3 दिन के अंदर रुपए नहीं दोगे तो क्लीनिक को बम से उड़ा दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के लिए टीम गठित की गई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।