DARBHANGA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी आम लोगों के साथ साथ अब पुलिस कर्मियों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने थाना समेत पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की। अपराधियों ने थाने में आग लगा दी हालांकि थाने में मौजूद पुलिस जवानों की तत्परता से एक बड़ी घटना घटित होने से टल गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल, दरभंगा के मोरो थाना में असामाजिक तत्वों ने देर रात आग लगा दी। वारदात के वक्त थाने में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। थाने में आग को देख पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाई और आग को बुझा दिया, जिससे उनकी जान बच गई। पूरी वारदात थाने में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। रात 12:21 से 12:54 के बीच एक युवक की संदिग्ध गतिविधि सीसीटीवी में सम्पूर्ण रूप से कैद हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV कैमरे के फुटेज में एक व्यक्ति आपत्तिजनक समान लेकर थाना परिसर में प्रवेश करता दिख रहा है लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाता है। फिलहाल पुलिस CCTV कैमरे में दिख रहे व्यक्ति की पहचान में जुटी है। पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।