बिहार में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद! शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बस में लगा दी आग, बीच सड़क पर धू-धू कर जल गई

बिहार में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद! शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बस में लगा दी आग, बीच सड़क पर धू-धू कर जल गई

DARBHANGA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा से सामने आया है, जहां शराब पीने के लिए रंगदारी टैक्स नहीं दिया तो बदमाशों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया। बीच सड़क पर पूरी बस धू-धूकर जल गई। इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।


जानकारी के मुताबिक, पोखराम गांव निवासी मुन्ना चौधरी बस संचालक निरंजन कुमार से शराब पीने के लिए 11 हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहा था। शनिवार की शाम आरोपी बस के पास पहुंचा और संचालक से पैसे मांगने लगा। बस संचालक ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी आगबबूला हो गया और बस को आग लगा दी। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


बस संचालक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक पूरी बस जलकर राख हो गई। गनीमत की बात रही कि जिस वक्त बस में आग लगाई गई उस समय बस में कोई मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।