बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! दो बदमाशों ने पिस्टल के साथ रील बनाकर किया वायरल, अब पुलिस करने जा रही ये काम

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! दो बदमाशों ने पिस्टल के साथ रील बनाकर किया वायरल, अब पुलिस करने जा रही ये काम

JAMUI: बिहार में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि अब बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए पिस्टल के साथ रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जमुई से सामने आया है, जहां दो बदमाशों ने पिस्टल के साथ रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस दोनों को तलाश कर रही है। 


दरअसल, बरहट थाना क्षेत्र में दो युवक का अवैध हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लेकर रील बना रहा है। वही साथ ही एक अन्य युवक भी पिस्टल के साथ रील बना रहा है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वीडियो में दिख रहा युवक थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा हैं। 


सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट कर पुलिस से युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि वीडियो वायरल का मामला उनके सज्ञान में है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवक दिखाई दे रहा है। युवकों को पकडने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। दोनों बदमाश जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। वायरल वीडियो में दिखने वाले युवक आपराधिक छवि के बताए जा रहे हैं।