बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: आरा में 3 युवकों को मारी गोली, गोपालगंज में गोली मारकर युवक की हत्या

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: आरा में 3 युवकों को मारी गोली, गोपालगंज में गोली मारकर युवक की हत्या

ARRAH/GOPALGANJ: बिहार में अपराधियों का मनोबल सांतवें आसमान है यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। इस वक्त की बड़ी खबर आरा और गोपालगंज से आ रही है जहां अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। आरा में बेखौफ अपराधियों ने तीन युवकों को गोली मार दी है तो वही गोपालगंज में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। 


सबसे पहले बात गोपालगंज की घटना की करते हैं। जहां गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी है। गोली लगने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था। गोरखपुर जाने के क्रम में ही रास्ते में घायल युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के पास की है जहां अज्ञात अपराधियों ने रंजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


वही आरा में बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मारी है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरण्य देवी मंदिर के पास की है। गोली लगने से तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। वहीं गोली लगने से आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मस्जिद निवासी ज्योति प्रकाश का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार घायल हो गया जबकि दूसरे घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पड़ाव मोड़ स्थित बलिराम प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र अमन सोनी और तीसरे युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरण्य देवी मंदिर स्थित स्व बैजू प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार के रूप में हुई है। 


बताया जाता है कि व्यापार मंडल के सामने बजारी साव के हाता के पास घटना घटी है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया की तीन युवकों को गोली लगी है तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीनों खतरे से बाहर है। वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने यह भी बताया कि पूर्व में एक हत्या में युवक नामजद था और उसी की अदावत में हत्या करने के नियत से तीनों युवकों को गोली मारी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है और अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और अपराधी की पहचान कर ली गई है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफएसएल की तकनीकी जांच टीम मौके पर पहुंच चुकी है।