बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, सीवान में फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या, पटना हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट पर चाकू से हमला

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, सीवान में फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या, पटना हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट पर चाकू से हमला

PATNA/ SIWAN: बिहार में अपराधियों का तांडव अब भी जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीवान और राजधानी पटना का है जहां अपराधियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। बात पटना की करें तो यहां एक सीनियर एडवोकेट पर अपराधियों ने चाकू से हमला किया है जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये हैं।  


पटना हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट रविकांत कुमार पर अपराधियों ने चाकू से हमला किया है। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये हैं। आनन फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अधिवक्ता रविकांत कुमार को अपराधियों ने बिहटा में हमला बोला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।


 वही सीवान में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि मृतक नीरज कुमार भारत फाइनेंस में फील्ड स्टाफ थे और कलेक्शन का पैसा लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी अपराधी लूटपाट करने लगे जिसका विरोध जब नीरज ने किया तो गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गयी है। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी है।