बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बैंक मैनेजर के घर लूट की वारदात को दिया अंजाम, लोगों ने एक लुटेरा को दबोचा

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बैंक मैनेजर के घर लूट की वारदात को दिया अंजाम, लोगों ने एक लुटेरा को दबोचा

GAYA: बिहार में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है। अपराधी आए दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित दंडीबाग मोहल्ले की है, जहां अपराधियों ने एक बैंक मैनेजर के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने घर के लोगों के साथ जमकर मारपीट की और लाखों के आभूषण और कैश लेकर फरार हो गये।


जानकारी के मुताबिक लूट की वारदात केनरा बैंक के मैनेजर अजय कुमार के घर हुई है। पीड़ित बैंक मैनेजर ने बताया कि देर रात जब वे अपने कमरे में सो रहे थे, इसी दौरान दूसरे कमरे से बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पत्नी को देखने के लिए बच्चों के पास भेजा। थोड़ी देर बाद पत्नी और बच्चों के चिल्लाने की आवाज आई। जिसके बाद वे खुद कमरे में पहुंचे तो पाया कि तीन लूटेरे उनकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं।


जब पीड़ित बैंक मैनेजर अजय कुमार ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गनीमत रही की पिस्टल से फायर नहीं हुआ। हल्ला सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गये। लोगों को देख सभी लुटेरे भाग खड़े हुए जबकि एक लुटेरा को लोगों ने धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।


इधर, पुलिस गिरफ्तार लुटेरे से कड़ी पूछताछ में जुटी है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया गया है। देखनेवाली बात होगी कि पुलिस इस मामले का कबतक खुलासा कर पाती है और लूट में शामिल अन्य अपराधियों को कबतक सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है।