बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दुकान में घुसकर शख्स को मारी गोली, मौके पर मची अफरा तफरी

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दुकान में घुसकर शख्स को मारी गोली, मौके पर मची अफरा तफरी

ARA: बिहार में बेखौफ बदमाश तांडव मचा रहे हैं बावजूद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला भोजपुर से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक मोबाइल दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार की। घटना सिकरहट्टा थाना क्षेत्र केत मोपती बाजार की है।


इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। आनन फानन में घायल मोबाइल दुकानदार को इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


बताया जा रहा है कि बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।