बिहार में अपराधियों का तांडव जारी ! जमीन कारोबारी को दौड़ा -दौड़ा कर मारी 7 गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी ! जमीन कारोबारी को दौड़ा -दौड़ा कर मारी 7 गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल

SIWAN : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसके साथ ही सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। राज्य के अंदर अपराध का आलम यह है कि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के तरफ से क्राइम बुलेटिन जारी किया जाना शुरू कर दिया गया है। इसके बाद भी सरकार और पुलिस प्रसाशन अधिक एक्टिव नहीं नजर आ रहे हैं और अपराधी पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सिवान से निकल कर सामने आया है। जहां जमीन कारोबारी को दौड़ा -दौड़ा कर गोली मारी गई है। इस घटना में कारोबारी की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, सिवान में एक जमीन कारोबारी को स्कॉर्पियो से उतारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जमीन कारोबारी का नाम शाहबाज आलम बताया जा रहा है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या जमीन विवाद में ही की गई है।


बताया जा रहा है कि, बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ समीप बेखौफ बदमाशों ने एक स्कॉर्पियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसमें सवार एक युवक की हत्या कर दी। जबकि बदमाशों की गोली से एक अन्य युवक घायल हो गया। इस फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के गोसी हाता निवासी शाहबाज आलम रूप में हुई ,जबकि घायल नदीम अली है। 


वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद था। जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियों में सवार होकर शाहबाज आलम दो लोगों के साथ कहीं जा रहे थे। तभी पीछा करते हुए चार से पांच बदमाश आए और स्कार्पियों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इसके बाद शाहबाज भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने दौड़कर करीब सात से आठ गोली मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि शाहबाज को दो गोली सीना में, दो गोली पेट, तीन गोली पैर में लगी थी। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद की है। 


इधर, इस घटना में संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना का कारण भूमि विवाद है। मामले की जांच हो रही है जल्द ही कांड में शामिल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, महादेवा थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच करने लगे।