बिहार में अपराधियों का तांडव ! लूट के दौरान विरोध करने पर एंबुलेंस ड्राइवर को बदमाशों ने गोदा चाकू, जानिए क्या है पूरी वजह

बिहार में अपराधियों का तांडव !  लूट के दौरान विरोध करने पर एंबुलेंस ड्राइवर को बदमाशों ने गोदा चाकू, जानिए क्या है पूरी वजह

SIWAN : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती है। इस बीच अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने में लगे हुए थे। उसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर को चाकू मार कर घायल कर दिया। 


मिली जानकारी के अनुसार, सिवान में बदमाशों ने लूट के दौरान विरोध करने पर एंबुलेंस ड्राइवर को चाकू मार घायल कर दिया है। ड्राइवर से 60 हजार नगद रुपए और सोने की चैन की लूट की गई है। इस घटना में घायल एंबुलेंस ड्राइवर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


बताया जा रहा है कि, यह  घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के गेट के समीप की है। जहां  घायल एंबुलेंस ड्राइवर की पहचान भगवानपुर हाट के रामपुर कोठी निवासी तारकेश्वर राय के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। जो  रोहित कुमार प्राइवेट एंबुलेंस का ड्राइवर है। यह  अपना एम्बुलेंस खड़ी कर सदर अस्पताल गेट के पास बैठ कर आग सेंक रहा था।


उसी दौरान बाइक सवार 3 की संख्या में बदमाश उसके पास पहुंचे और गले की सोने की चैन और 60 हजार नगद रुपए लूट लिया। वहीं, जब एंबुलेंस ड्राइवर ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल ड्राइवर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।