गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jan 2020 10:34:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कई तरह के घोटालों के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन जो ताजा मामला सामने आया है. उसने सबको हैरान कर दिया है. बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा का घोटाला हो रहा है. यह आरोप नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा खुलासा है और इस बात का खुलासा खुद समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने अपने विभाग को लेकर किया है.
आधा-आधा अंडा दिया जाता है
पटना में सक्षम के सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधा ही अंडा मिलता है. मेनू से नाश्ता भी गायब रहता है. पोषाहार के नाम पर मेनू से नाश्ता गायब है और कागजों पर दूध बच्चों को दिया जाता है. दरअसल बैठक में शामिल सीडीपीओ से मंत्री ने पूछा कि अंडा मिलता है. सभी ने कहा कि एक-एक अंडा दिया जाता है. इसपर मंत्री ने कहा कि हम तो अपने औचक निरीक्षण में यही जान पाये कि एक ही अंडे के दो टुकड़े करके दो बच्चों को दिये जाते हैं. मंत्री ने खुद कहा कि वह राज्य में 20 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में गए. जहां उन्होंने देखा कि कहीं नाश्ता मेनू में नहीं दिखा.
CDPO ऑफिस में कम, फील्ड में ज्यादा रहें - मंत्री
मीटिंग के दौरान मंत्री ने कहा कि सभी सीडीपीओ को कहा कि ऑफिस में कम, फील्ड में अधिक समय दें. इससे पता चलेगा कि कई आंगनबाड़ी केंद्रों का महीनों दिन तक ताला भी नहीं खुलता है. मंत्री ने कहा कि बच्चों का पोषाहार आवंटन बंद नहीं हो, इसलिए सभी के पास तीन माह अधिक का आवंटन पहले ही दिया जा चूका है. जहां आवंटन आने में देरी होगी, वहां के अधिकारियों का वेतन भी बंद होगा. पिछले महीने 268 पर कार्रवाई इस मामले में हो चुकी है.
निरीक्षण से पहले अधिकारी सेटिंग करते हैं
समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि औरंगाबाद में जब वह निरीक्षण करने गए तो वहां अधिकारियों की सेटिंग दिखी. मंत्री ने कहा कि वह औरंगाबाद में 5 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करना चाहते थे. लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने पहले उन्हें दो केंद्रों पर ले गये, जहां बच्चे भी पूरे थे और सब कुछ व्यवस्थित भी था. मंत्री ने कहा कि जब वह तीसरे केंद्र पर जाने को बोले, तो वहां भी अधिकारियों ने पहले से सेटिंग कर रखी थी. इन तीनों केंद्रों पर 30 से अधिक बच्चे थे और सभी ड्रेस में थे. लेकिन सच्चाई तब मालूम पड़ी जब मंत्री जी खुद चौथे केंद्र में पहुंच गए. जहां उन्होंने देखा कि न तो बच्चे पूरे हैं और ना ही बोर्ड है. यहां तक कि 10-12 बच्चों में कुछ बच्चे दूसरे स्कूल के थे.
जनवरी अंत तक सीडीपीओ दें लिखित ब्यौरा
सीडीपीओ के साथ बैठक में मंत्री रामसेवक सिंह ने सभी सीडीपीओ से आंगनबाड़ी भवन में पानी और शौचालय की व्यवस्था का लिखित ब्यौरा जनवरी महीने के अंत तक मंगा है. मंत्री ने कहा कि उपयोगिता प्रमाणपत्र डीएम के माध्यम से मुख्यालय को इस महीने के अंत तक भेजे. विक्रम, पटना सदर तीन और चार, खुशररूपुर, नौबतपुर, फुलवारी की सीडीपीओ ने अपनी-अपनी मजबूरी बनाते हुए बहाना बनाया. जिससे मंत्री संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कहा कि काम कीजिए, गरीबों की हाय मत लीजिए.