बिहार में सुबह-सवेरे ठोक दिया: बदमाशों ने गोली मारकर ले ली दो लोगों की जान, इलाके में सनसनी

बिहार में सुबह-सवेरे ठोक दिया: बदमाशों ने गोली मारकर ले ली दो लोगों की जान, इलाके में सनसनी

SIWAN: बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला सीवान से सामने आया है, जहां गुरुवार की सुबह अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना सराय ओपी क्षेत्र के माहपुर दलित टोला की है।


मृतकों की पहचान माहपुर दलित टोला निवासी धर्मेंद्र डोम और नगर थाना क्षेत्रके तेलहट्टा निवासी कालीचरण के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों आपराधिक प्रवृति के थे और दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज थे। सुबह करीब 10 बजे दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के ऊपर लूट और हत्या जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या करने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है।