बिहार में अब निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को 50 लाख का बीमा कवर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने की घोषणा

बिहार में अब निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को 50 लाख का बीमा कवर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने की घोषणा

PATNA : बिहार में अब निजी अस्पतालों के अंदर काम करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को 50 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा. इसका लाभ उन निजी अस्पतालों में मिलेगा, जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहां केडॉक्टर्स  और स्वास्थ्यकर्मी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने खुद इसकी घोषणा की है.


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत से 50 लाख की बीमा का लाभ प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे डॉक्टरों और कोविड-19 ओं का उपचार कर रहे अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी मिलेगा. मंगल पांडे ने कहा है कि इस योजना का लाभ उन प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और उन कर्मियों को मिलेगा, जिनकी असामयिक मृत्यु कोविड-19 ओं के उपचार के दौरान होगी.


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरूआत सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मियों के लिए की थी लेकिन अब इसे निजी क्षेत्र तक ले जाया जा रहा है. बिहार में कई प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज हो रहा है. लिहाजा इससे जोखिम को देखते हुए अब बिहार सरकार ने इसके दायरे में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को लाने का फैसला किया है.