रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं Bihar Ias Officer: बिहार के 16 DM समेत 37 IAS अफसर जा रहे 25 दिनों की ट्रेनिंग में, पूरी लिस्ट देखें.... बेटे को मंत्री बनाने पर उपेंद्र कुशवाहा का भारी विरोध, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ सहित कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी Bihar Winter Session 2025 : बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र 3 से 5 दिसंबर तक, जानिए क्या रहेगा इस बार मुख्य एजेंडा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Jul 2024 03:02:36 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: बिहार में पुल और पुलिया के ध्वस्त होने की खबर आए दिन सामने आती है। अब जो मामला सामने आया है वो नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित सड़क में दरार आने का है। हाल ही में सड़क की ढलाई हुई थी और उसमें भी दरार आ गया। अब सड़क की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
मामला मुंगेर के बरियारपुर स्थित गांधीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर बने नवनिर्मित सड़क की कर रहे हैं जिसमें दरार आने पर उसकी गुणवत्ता पर ही सवाल उठने लगा है। लेकिन कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार रौशन कार्रवाई करने के बजाय कहते हैं कि चिंता की कोई बात नहीं है। जितना दूर तक दरार आया है वहां तक सड़क को काटकर ढाल दिया जाएगा।
दरअसल मुंगेर से भागलपुर दो गाछी तक नेशनल हाईवे को नया बनाया जा रहा है और यह काम काफी तेज गति से भी पूरा किया जा रहा है। इसी बीच एनएचआई के निर्माणाधीन सडकों पर दरार दिखने लगी। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम की गुणवत्ता पर ही सवाल उठने लगा है। बरियारपुर के गांधीपुर सहित कई अन्य जगहों पर भी सड़कों में दरार आने की शिकायत मिल रही है। स्थानीय ग्रामीण इस काम से असंतुष्ट हैं।
कह रहे हैं कि अभी सड़क पूरा बना भी नहीं और सड़कों पर दरार आने लगा है ऐसे में यह सड़क कितने दिनों तक टिकेगा यह भगवान ही मालिक है। सड़कों में दिख रहे दरार से ऐसा प्रतित होता हैं कि पथ निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो रहा है। इस पथ पर अभी आधे भाग पर ही निर्माण किया गया है ऐसे में यह टूटना शुरू हो गया है। इस कार्य की जिम्मेदारी अभियंता प्रमुख बनती है। सड़को के दरार दो देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि निर्माण कार्य में भष्टाचार की बू आ रही है।
वहीं इस मामले में एनएच के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार का कहना है कि जहां-जहां दरार आई है वहां-वहां सड़कों को काट कर ठेकेदार फिर से बनाएगा। क्योंकि अभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। 31 जनवरी 2025 का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अभी सड़क को हैंड ओवर नहीं लिया गया है। इसके अतिरिक्त 5 साल उसे मेंटनेंस भी करना है।

