बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Jul 2024 03:02:36 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: बिहार में पुल और पुलिया के ध्वस्त होने की खबर आए दिन सामने आती है। अब जो मामला सामने आया है वो नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित सड़क में दरार आने का है। हाल ही में सड़क की ढलाई हुई थी और उसमें भी दरार आ गया। अब सड़क की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
मामला मुंगेर के बरियारपुर स्थित गांधीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर बने नवनिर्मित सड़क की कर रहे हैं जिसमें दरार आने पर उसकी गुणवत्ता पर ही सवाल उठने लगा है। लेकिन कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार रौशन कार्रवाई करने के बजाय कहते हैं कि चिंता की कोई बात नहीं है। जितना दूर तक दरार आया है वहां तक सड़क को काटकर ढाल दिया जाएगा।
दरअसल मुंगेर से भागलपुर दो गाछी तक नेशनल हाईवे को नया बनाया जा रहा है और यह काम काफी तेज गति से भी पूरा किया जा रहा है। इसी बीच एनएचआई के निर्माणाधीन सडकों पर दरार दिखने लगी। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम की गुणवत्ता पर ही सवाल उठने लगा है। बरियारपुर के गांधीपुर सहित कई अन्य जगहों पर भी सड़कों में दरार आने की शिकायत मिल रही है। स्थानीय ग्रामीण इस काम से असंतुष्ट हैं।
कह रहे हैं कि अभी सड़क पूरा बना भी नहीं और सड़कों पर दरार आने लगा है ऐसे में यह सड़क कितने दिनों तक टिकेगा यह भगवान ही मालिक है। सड़कों में दिख रहे दरार से ऐसा प्रतित होता हैं कि पथ निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो रहा है। इस पथ पर अभी आधे भाग पर ही निर्माण किया गया है ऐसे में यह टूटना शुरू हो गया है। इस कार्य की जिम्मेदारी अभियंता प्रमुख बनती है। सड़को के दरार दो देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि निर्माण कार्य में भष्टाचार की बू आ रही है।
वहीं इस मामले में एनएच के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार का कहना है कि जहां-जहां दरार आई है वहां-वहां सड़कों को काट कर ठेकेदार फिर से बनाएगा। क्योंकि अभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। 31 जनवरी 2025 का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अभी सड़क को हैंड ओवर नहीं लिया गया है। इसके अतिरिक्त 5 साल उसे मेंटनेंस भी करना है।

