बिहार में टीकाकरण महाभियान को बड़ा झटका, अब हफ्ते में चार दिन ही लगेगी वैक्सीन

बिहार में टीकाकरण महाभियान को बड़ा झटका, अब हफ्ते में चार दिन ही लगेगी वैक्सीन

PATNA : बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने 6 महीने में 6 करोड़ वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा। 21 जून को बड़े तामझाम के साथ सरकार की तरफ से इस महाभियान की शुरुआत की गई थी लेकिन सरकार के वैक्सीन मिशन को अब बड़ा झटका लगा है। बिहार में कोरोना टीकाकरण अब सप्ताह में 4 दिन ही होगा जबकि 2 दिन नियमित टीकाकरण किया जाएगा। रविवार को विशेष परिस्थितियों में टीकाकरण होगा। 


बिहार में टीकाकरण अभियान की स्थिति क्या है इसे जानना हो तो रविवार को जिलों में दी गई वैक्सीन के आंकड़े देखे जा सकते हैं। राज्य के 8 जिलों में रविवार को एक भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगी। 5 जिले ऐसे रहे जहां 100 से भी कम टीके रविवार को दिए जा सके। स्वास्थ्य विभाग की दलील है कि कोरोना टीकाकरण पर पूरा फोकस होने के कारण राज्य में नियमित टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। इसलिए अब 2 दिन बुधवार और शुक्रवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण का फैसला किया गया है। राज्य में अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही कोरोना की वैक्सीन लगेगी। 


राज्य सरकार की तरफ से हफ्ते में 4 दिन टीकाकरण का फैसला किए जाने के बाद अब टारगेट और बड़ा हो गया है। राज्य में पहले सैकड़ों का लक्ष्य पाने के लिए प्रतिदिन 3.30 लाख लोगों को वैक्सीन देना जरूरी था जो अब बढ़कर 5.70 लाख औसतन प्रतिदिन हो गया है।