एक से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को भी राहत, अब ओला-उबर की एडवांस बुकिंग करके जाइए

एक से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को भी राहत, अब ओला-उबर की एडवांस बुकिंग करके जाइए

PATNA : लॉकडाउन 4 में रियायतों का दायरा लगातार बिहार सरकार बढ़ा रही है. अब एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए लोग ओला और उबर का सहारा ले सकते हैं. सरकार ने यह निर्देश दिया है कि ओला और उबर की टैक्सी से लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा पाएंगे. साथ ही साथ दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को भी ट्रेन से उतरने के बाद ओला और उबर के साथ-साथ टैक्सी सर्विस के जरिए घर जाने की इजाजत होगी.


बिहार में ओला उबर की बुकिंग शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन बुकिंग के जरिए दिल्ली मुंबई या अन्य शहरों से आने वाले लोग पहले ही टैक्सी बुक कर सकते हैं. राजधानी स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्रियों को ओला उबर टैक्सी की सुविधा दी जा रही है. साथ ही साथ एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोग भी एडवांस बुकिंग के जरिए ट्रैवलिंग कर सकते हैं.


परिवहन विभाग ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक ओला और उबर टैक्सी सेवा का उपयोग करने वाले लोग ड्राइवर के अलावे दो यात्रियों के साथ सफर कर सकते हैं. हालांकि जिले के बाहर जाने के लिए जारी किया गया पास या फिर रेलवे टिकट को आधार माना गया है.