बिहार में अब अंकों से होगी जातियों की पहचान, इस तरह कोड का होगा निर्धारण, ये हैं खास नंबर

बिहार में अब अंकों से होगी जातियों की पहचान, इस तरह कोड का होगा निर्धारण, ये हैं खास नंबर

PATNA: बिहार में जातियों की पहचान कोड से तय होगी. जी हां अब प्रत्येक जाति का अलग-अलग कोड, अंक के रूप में होगा. यह व्यवस्था जाति आधारित गणना में की गई है. जाति आधारित गणना के प्रपत्र के अलावा पोर्टल और एप पर जातियों के नाम के साथ यह विशेष अंक रहेगा. बता दें  गणनाकर्मी जाति पूछकर यह अंक लिखेंगे. 


दूसरे चरण की गणना 15 अप्रैल से होने वाली है जिसमें 215 और एक अन्य मिलाकर कुल 216 जातियों की आबादी की गिनती होगी. जिसके लिए अधिकारियों से लेकर गणनाकर्मियों तक को 11 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.


बता दें इसके बाद से अलग-अलग समुदाय के सामान्य से लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग की जातियों के लिए एक कोड होगा. इस कोड या अंक का उपयोग भविष्य की योजनाएं तैयार करने, आवेदन और अन्य रिपोर्ट में किया जा सकेगा. उदाहरण के तौर पर बनिया जाति का लें तो कोड संख्या 124 है.


बनिया जाति में सूड़ी, गोदक, मायरा, रोनियार, पंसारी, मोदी, कसेरा, केसरवानी, ठठेरा, कलवार, कमलापुरी वैश्य, माहुरी वैश्य, बंगी वैश्य, वैश्य पोद्दार, बर्नवाल, अग्रहरी वैश्य, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, गोलदार आदि शामिल हैं. कुल 216 जातियों के कोड की बात करें तो एक नंबर पर अगरिया जाति है. अन्य का कोड 216 है. 215वां कोड केवानी जाति के लिए है.


अगर बात करे तो सवर्ण जातियों की बात करें तो कायस्थ का कोड 22, ब्राह्मण के लिए 128, राजपूत के लिए 171, भूमिहार के लिए 144,  कुर्मी जाति का अंक 25 तो कुशवाहा कोइरी का 27 है. और यादव जाति की बात करे तो इसमें ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मीनारायण गोला के लिए कोड संख्या 167 है.


जाति जनगणना के लिए पटना में 12 हजार 831 गणना कर्मियों को 15 अप्रैल से 15 मई तक 73 लाख 52 हजार 729 लोगों की गणना करनी है. एक व्यक्ति की गणना एक ही स्थान से होगी. यदि कोई व्यक्ति कहीं और भी रहता है तो उससे पूछकर एक जगह से गणना की जाएगी. यदि कोई दोहराव होगा तो एप या पोर्टल उसे पकड़ लेगा. इस तरह से दोहरी प्रविष्टि की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी. इसके साथ पांच स्तरों पर डाटा की जांच भी की जाएगी.