बिहार में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष: फायरिंग में एक को लगी गोली, दूसरे की कलाई काट साथ ले गए बदमाश

बिहार में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष: फायरिंग में एक को लगी गोली, दूसरे की कलाई काट साथ ले गए बदमाश

SHEKHPURA: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शेखपुरा से सामने आया है, जहां वर्चस्व को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। पटवन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी गई जबकि दूसरे की दोनों कलाई को काट दिया और उसे अपने साथ लेकर चले गए। घटना शेखपुरा थाना क्षेत्र के कारे गांव की है।


जानकारी के मुताबिक, कारे गांव निवासी बबलू कुमार गुरुवार को सुबह-सवेरे अपने घर से दूर खेत की पटवन कर रहा था, तभी बदमाशों ने हमला बोल दिया और गड़ासे से बबलू के दोनों हाथ की कलाई काट दी और कटी हुई कलाई को अपने साथ ले गए। इस दौरान आरोपियों ने श्यामलाल यादव पर गोली चला दी, जो उसकी पीठ में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।


परिजनों और ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है। एक का इलाज पावापुरी में चल रहा है जबकि दूसरे का इलाज पटना में कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है, हालांकि दोनों में से किसी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है।