PATNA: बिहार में बेकाबू कोरोना की तीसरी लहर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ा रही है। राज्य में आज एक बार फिर से बड़ी तादाद में नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं।
राज्य में आज कुल 5022 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 2018 नए मरीजों की पहचान हुई है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 16897 हो गयी है। बता दें कि शनिवार यानी कल बिहार में कोरोना के नए मामले 4526 थे।
जबकि इनमें से सबसे ज्यादा पटना में 1956 नए मरीजों की पहचान हुई थी। वही शनिवार को बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 12311 थी। कोरोना के नए केसेज के आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो रोजाना कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गये कोरोना के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो गया में 258, मुजफ्फरपुर 209, समस्तीपुर 200,वैशाली 102, सारण 121, नालंदा 123, जहानाबाद 133, दरभंगा 114, बेगूसराय 125, अररिया 29, अरवल 43, औरंगाबाद 53, बांका 50, भागलपुर 88, भोजपुर 73, बक्सर 26, पूर्वी चंपारण 73, गोपालगंज 36, जमुई 74, कैमूर 37, कटिहार 74, खगड़िया 13, किशनगंज 39, लखीसराय 90, मधेपुरा 71, मधुबनी 84, मुंगेर 91, नवादा 69, पूर्णिया 63, रोहतास 79, सहरसा 83,शेखपुरा 22, सीतामढ़ी 67, सीवान 50, सुपौल 43, पश्चिम चंपारण 51 और शिवहर में 3 नए मामले सामने आएं हैं।