PATNA : बिहार में बेकाबू कोरोना कि तीसरी लहर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ा रही है। राज्य में आज एक बार फिर से बड़ी तादाद नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। राज्य में आज कुल 3048 में संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 1364 नए मरीजों की पहचान हुई है।
बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8489 हो गयी है. आज पटना में सबसे ज्यादा 1364 मरीज मिले। गया में 293, मुजफ्फरपुर में 130, बेगूसराय में 95, सहरसा में 61 और वैशाली में 72 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. मुजफ्फरपुर में 130 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 28, अरवल जिले में 26, औरंगाबाद जिले में 33, बांका जिले में 26, बेगूसराय जिले में 95, भागलपुर जिले में 62, भोजपुर जिले में 70, बक्सर जिले में 17, दरभंगा जिले में 52, पूर्वी चंपारण जिले में 27, गोपालगंज जिले में चार, जमुई जिले में 46, जहानाबाद जिले में 55, कैमूर में नौ, कटिहार में 99, खगड़िया में छह, किशनगंज में 31 नये मरीज मिले हैं. लखीसराय में 7, मधेपुरा जिले में 5, मधुबनी जिले में 56, मुंगेर जिले में 23, नालंदा जिले में 76, नवादा जिले में 12, पूर्णिया जिले में 20, रोहतास जिले में 30, सहरसा जिले में 61, समस्तीपुर जिले में 30, सारण जिले में 40 नये मरीज मिले हैं.
शेखपुरा में 9, शिवहर जिले में 7, सीतामढ़ी जिले में 67, सीवान जिले में 22, सुपौल जिले में 4, वैशाली जिले में 72 और पश्चिम चंपारण जिले में 28 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावे दूसरे राज्य के 56 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं. संक्रमण को लेकर राज्यभर में एक लाख 84 हजार 750 सैंपलों की जांच की गयी.