PATNA : विश्व में आज का दिन महिलाओं को समर्पित है. आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. हर जगह इस दिन को महिलाओं के लिए खास बनाने की कोशिश की जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पटना पार्क और प्रमंडल के सभी पार्क और चिड़ियाघर में महिलाओं और बालिकाओं को मुफ्त में प्रवेश दिया जाएगा. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पार्क और चिड़ियाघर में महिलाओं को प्रवेश मुफ्त दिया जा रहा है.
साथ ही इस दिन 8 मार्च यानि मंगलवार को जमीन से लेकर असमान तक महिल्वाओं का दबदबा दिखेगा. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) और कम्युनिकेशन नेविगेशन सर्विलांस (सीएनएस) से लेकर सुरक्षा और सेवा की जिम्मेवारी पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में होगी. यह व्यवस्था विशेष तौर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रहेगी.