PATNA : राज्य में एथेनॉल उत्पादन को लेकर राज्य सरकार ने अब कदम आगे बढ़ा दिए हैं. नरेश कुमार ने एथेनॉल उत्पादन को लेकर कल यानी गुरुवार को हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में सरकार ने उम्मीद जताई है कि यह चुनाव उत्पादन के क्षेत्र में बिहार की तरफ निवेशकों का रुख होगा. निवेशकों के आने से चौतरफा अवसर भी बढ़ेंगे और राज्य में रोजगार भी मुहैया हो पाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एथेनॉल उत्पादन को लेकर हाई लेवल मीटिंग के दौरान कहा कि एथेनॉल उत्पादन से राज्य के अंदर बंद चीनी मिलें चालू होंगी और नई चीनी मिलों को खोलने में मदद मिलेगी. इसके अलावा सरकार ने मक्का से भी एथेनॉल बनाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए साल 2006 से ही काफी प्रयास किए गए हैं. 2016 में बिहार और अद्यौगिक प्रोत्साहन नीति बनाई गई इन्वेस्टर्स के लिए यह एक बेहतरीन पॉलिसी है. 2006 में ही गन्ना से ए स्मॉल उत्पादन के लिए केंद्र सरकार के बाद से बिहार सरकार ने प्रस्ताव भेजा था. अगर समय रहते यूपीए की सरकार इस पर फैसला कर लेती तो आज बिहार को लगभग 21000 करोड का निवेश मिल चुका होता.
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ-साथ गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे. सरकार ने इस बात पर खुशी जताई है कि एथेनॉल उत्पादन के लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस क्षेत्र में निवेशकों के आने की उम्मीद बढ़ी है और अब राज्य सरकार इसके लिए कार्य योजना बनाकर आगे काम करेगी.