बिहार प्रशासनिक सेवा के 94 अफसरों का तबादला, कई जिलों में बदले गए DDC, ADM और SDO

बिहार प्रशासनिक सेवा के 94 अफसरों का तबादला, कई जिलों में बदले गए DDC, ADM और SDO

PATNA :  बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तबादले का दौर जारी है. राज्य स्तर पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है. बड़े पैमाने पर BAS अफसरों का तबादला किया गया है. जिसमें एडीएम, एसडीओ, डीडीसी, सीनियर डिप्टी मजिस्ट्रेट, पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई विभागों के 94 BAS अफसरों का तबादला किया गया है. इस खबर में नीचे ट्रांसफर की पूरी लिस्ट दी हुई है.


बिहार सरकार के आदेश पर राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के फेरबदल को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. राज्य सरकार ने 94 BAS अफसरों का तबादला किया है. जिसमें अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सीनियर डिप्टी मजिस्ट्रेट, पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायत पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, परिवहन पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई विभागों के 94 BAS अफसरों का तबादला किया गया है.


बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने एकसाथ इतने सारे अफसरों का तबादला किया है. बिहार चुनाव को लेकर राज्य सरकार पूरे जोर-शोर के साथ तैयारियों में जुटी हुई है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है.


यहां देखिये तबादले की पूरी लिस्ट -