बिहार में 8 IAS का तबादला, सरकार ने कई अफसरों का बदला विभाग

बिहार में 8 IAS का तबादला, सरकार ने कई अफसरों का बदला विभाग

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने 8 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं. राज्य सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे तबादले की पूरी लिस्ट दी हुई है.


सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईएएस के सेंथिल कुमार को कोशी प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. इसके साथ ही आईएएस अफसर सफीना ए एन इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गई हैं. आईएएस बालामुरुगन डी को बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन का परियोजना निदेशक और स्व-रोजगार के कमिश्नर के रूप में पदस्थापित किया गया है. इसके आलावा इन्हें ग्रामीण विकास विभाग का सचिव और आपदा विभाग का ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


बिहार निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीणा का ट्रांसफर करते हुए इन्हें लघु जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार का टतबादला करते हुए इन्हें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का परियोजना निदेशक बनाया गया है.


उत्पाद आयुक्त आईएएस विनोद सिंह गुंजियाल को पशुपालन का डिरेक्टर बनाया गया है. आईएएस अमरेंद्र प्रसाद सिंह को उद्योग विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. पशुपालन के निदेशक बी कार्तिकेय धनजी का तबादला करते हुए उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. इन्हें बिवरेज कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


बिहार निर्वाचन विभाग की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजिता का तबादला करते हुए श्रम संसाधन विभाग का श्रम आयुक्त बनाया गया है. इन्हें नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक और कौशल विकास मिशन के कार्यपालक पदाधिकारी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.