बिहार में 4 IAS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, ब्लैक फंगस और कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग में दी गई जिम्मेदारी

 बिहार में 4 IAS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, ब्लैक फंगस और कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग में दी गई जिम्मेदारी

PATNA : बिहार में ब्लैक फंगस और कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया है. सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.


मंगलवार को बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2003 बैच के आईएएस अफसर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को 31 मई तक ओएसडी के रूप में स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया गया है. साथ ही सरकार ने कोरोना से लड़ाई को लेकर पटना के तीन बड़े अस्पतालों में भी आईएएस अफसरों को प्रतिनियुक्त किया है.


सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को पटना पीएमसीएच, समाज कल्याण विभाग के निदेशक राज कुमार को पटना एम्स और उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक पंकज दीक्षित को एनएमसीएच में तैनात किया है. इन सभी अफसरों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कोरोना महामारी में मरीजों के इलाज और तमाम स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए इन्हें प्रतिनियुक्त किया गया है.