GAYA: गया जिले के बेलागंज और इमामगंज दो विधानसभा में उपचुनाव के चुनाव आयोग की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियों में जुट गयी है। गया समाहरणालय में डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने उपचुनाव से संबंधित प्रेस वार्ता की। डीएम ने बताया कि उपचुनाव को लेकर अब दोनों विधानसभा में तैयारी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि बेलागंज में कुल 2,88,511 मतदाता है जबकि इमामगंज में 3,15,161 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा उपचुनाव को लेकर बेलागंज में 304 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जबकि इमामगंज में 344 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
सुरक्षा को लेकर भी व्यापाक इंतजाम किए जा रहे हैं। डीएम डॉक्टर त्याग राजन ने बताया कि 18 अक्टूबर से नॉमिनेशन शुरू हो जाएगा। वही 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना का कार्य किया जाएगा। बिहार में 4 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद अब सभी पार्टी के नेता अपने-अपने तैयारी में भी जुट गए हैं।