बिहार : 31 मार्च के बाद शहरी क्षेत्र में नहीं चलेंगे डीज़ल वाले तिपहिया वाहन

बिहार : 31 मार्च के बाद शहरी क्षेत्र में नहीं चलेंगे डीज़ल वाले तिपहिया वाहन

PATNA :  पटना के शहरी क्षेत्र में 31 मार्च के बाद डीजल से चलने वाले तिपहिया वाहन यानी ऑटो के परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी। परिवहन विभाग के बजट में बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2019 के अंतर्गत पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में डीजल चालित ऑटो का परिचालन बंद हो जाएगा। 


जानकारी के अनुसार राजधानी में 35 हजार से अधिक ऑटो चलते हैं। इसमें 70 प्रतिशत ऑटो सीएनजी में तब्दील हो चुके हैं। इसमें अब मात्र 7 हजार डीजल चालित ऑटो पटना जिले में चल रहे हैं। इन्हें भी एक महीने के भीतर सीएनजी में तब्दील कर लिया जाएगा। सीएनजी में तब्दील करने के लिए ऑटो चालकों को परिवहन विभाग की ओर से अनुदान दिया जा रहा है।


बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से पटना नगर निगम, दानापुर, फुलवारीशरीफ और खगोल में 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के चलाने पर रोक लगा दी गई थी।