बिहार में 30 इंस्पेक्टर का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

बिहार में 30 इंस्पेक्टर का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पुलिस महकमे से जुड़ी हुई सामने आ रही है. बिहार में 30 इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है. सूबे के विभिन्न जिलों में इनका स्थानांतरण किया गया है. इनमें कई ऐसे अधिकारी हैं, जो विशेष शाखा और ईओयू में तैनात थे. लेकिन अब इन्हें जिला पुलिस महकमे में भेज दिया गया है. इस खबर में नीचे पुलिस अधिकारियों के तबादले की पूरी लिस्ट दी हुई है.


बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण डिवीजन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इंस्पेक्टर स्तर के 30 अधिकारियों का तबादला किया गया है. राज्य पुलिस के विभिन्न इकाइयों में तैनात इन अफसरों को फील्ड में भेजा गया है. जबकि कुछ पुलिस अधिकारियों को जिला पुलिस महकमे में तैनात किया गया है.


कार्मिक डीआईजी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक विशेष शाखा में तैनात एक दर्जन से ज्यादा निरीक्षकों की पोस्टिंग विभिन्न जिला पुलिस बल में की गई है. जबकि कुछ अधिकारियों की तैनाती ईओयू, निगरानी, मधनिषेध और रेल में की गई है. कुछ को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और कहा गया है कि कार्यहित में यह फेरबदल हुआ है.


यहां देखिये पूरी लिस्ट -