1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Jan 2021 06:22:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में 3 ASP का तबादला कर दिया गया है. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे तबादले की पूरी लिस्ट दी हुई है.
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक तीन अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) का तबादला किया गया है. बगहा के एसएसपी (अभियान) धर्मेंद्र कुमार झा का तबादला करते हुए, उन्हें गया भेज दिया गया है. बेतिया के एसएसपी (अभियान) शिव कुमार राव को औरंगाबाद का एसएसपी (अभियान) बनाया गया है.
इन दोनों अफसरों के अलावा अरवल जिले के एसएसपी (अभियान) अयोध्या सिंह का तबादला बांका किया गया है. आपको बता दें कि धर्मेंद्र कुमार झा कोबरा बटालियन से, शिव कुमार राव और अयोध्या सिंह सीआरपीएफ से बिहार में प्रतिनियुक्त हुए हैं.
