PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला छपरा से निकल कर सामने आ रही है। जहां पैक्स अध्यक्ष की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर डाली। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार,जिले में सरकारी योजना को लेकर हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे पैक्स अध्यक्ष की लाठी-डंडे व रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना सदर प्रखंड के खलपुरा बाला पर सोमवार देर शाम की है। हत्या के बाद वहां अफरातफरी मच गई और तनाव की स्थिति कायम हो गयी। लोगों के अनुसार, पड़ोस में एक बीमार व्यक्ति का कुशलक्षेम पूछने गईं पैक्स अध्यक्ष (50 वर्षीय धनंजय सिंह) की पत्नी और पैक्स अध्यक्ष की पट्टीदार आरोपित सेविका के बीच आंगनबाड़ी योजना को लेकर विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि, धनंजय के साथ पट्टीदार के परिजनों ने मारपीट कर दी। लाठी, रॉड व ईंट-पत्थर से पीट कर लहूलुहान कर डाला। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पैक्स अध्यक्ष की पत्नी एएनएम हैं। वह पट्टीदार से चर्चा के दौरान कहने लगीं कि आंगनबाड़ी में भी सुविधा मिलती है। इसी पर कहासुनी हो गई। मामले में पांच को अभियुक्त बनाया गया है।
मृतक के पुत्र राजीव कुमार सिंह ने भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी को छपरा सदर अस्पताल में अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले में शुभम कुमार सिंह समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामसेवक रावत ने दलबल के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी। भगवान बाजार पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी थी। उधर इस घटना को लेकर परिवार में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए।
उधर, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम पत्नी को जब अपने पैक्स अध्यक्ष पति धनंजय कुमार सिंह की मौत की खबर लगी तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था। अचेत हो जा रही थीं। गांव के लोग बताते हैं कि धनंजय सिंह बहुत ही अच्छे स्वभाव के थे। कभी किसी से झगड़ा भी नहीं करते थे। वहीं इस मामले पर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।