मिशन 6:6 - टीकाकरण का महाभियान सोमवार से, सीएम नीतीश करेंगे शुरुआत

मिशन 6:6 - टीकाकरण का महाभियान सोमवार से, सीएम नीतीश करेंगे शुरुआत

PATNA : बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान को और रफ्तार देने के लिए 21 जून से महाअभियान की शुरुआत की जाएगी। बिहार सरकार ने 6 महीने में 6 करोड़ कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को करेंगे। राज्य में टीकाकरण अभियान को तेज रफ्तार से चलाने के लिए प्रखंड स्तर तक के टास्क फोर्स का गठन किया गया है। 


प्रदेश के अंदर अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सेक्टर वाइज टारगेट ग्रुप बनाया जा रहा है। महाअभियान की शुरुआत के साथ ही बिहार में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी शुरुआत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री लोगों से अपील भी करेंगे कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम ना पाले और टीका जरूर लें। राज्य सरकार ने इसके लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश भी जारी कर दिया है। पटना समेत सभी जिलों में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। 21 जून को होने वाले टीकाकरण के मेगा कैंप के लिए सभी जिलों को लक्ष्य भी दिया गया है जीविका दीदियों और उनके परिवारों का ना केवल टीकाकरण किया जाएगा बल्कि उनकी मदद से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। 


टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए अब वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सामान्य तौर पर राज्य में दो हजार के करीब स्थायी टीकाकरण केंद्र चलाए जा रहे हैं लेकिन 16 जून के विशेष अभियान के बाद इसकी संख्या बढ़ाई गई है अब टीकाकरण के महाअभियान के दौरान संख्या और बढ़ेगी। आपको बता दें कि 16 जून को बिहार में 6.62 लाख लोगों को टीका लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 121 टीका एक्सप्रेस शहरी क्षेत्रों में चलाई जा रही है। बिहार में अगर मिशन 6:6 को हासिल करना है तो इसके लिए राज्य सरकार को हर दिन 3 लाख 30 हजार के औसत से टीकाकरण करना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जून की शाम 4 बजे वर्चुअल मोड में इस अभियान की शुरुआत करेंगे।