बिहार: दो IAS अफसरों को मिला एडिशनल चार्ज, इन विभागों में दी गई बड़ी जिम्मेदारी

बिहार: दो IAS अफसरों को मिला एडिशनल चार्ज, इन विभागों में दी गई बड़ी जिम्मेदारी

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो बड़े अफसरों को एडिशनल चार्ज दिया है. सरकार की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है. 


सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हरेंद्र नाथ दूबे को पंचायती राज विभाग के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस हरेंद्र नाथ दूबे फिलहाल पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं.


इनके अलावा सरकार ने 2007 बैच के आईएएस अफसर गोपाल मीणा को अगले आदेश तक खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आपको बता दें कि गोपाल मीणा लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव हैं.