PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है. महज 2 घंटे के भीतर अपराधियों ने 7 लोगों को गोली मार दी. आरा में डबल मर्डर समेत पटना, बेगूसराय, सासाराम, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
आरा में डबल मर्डर
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना इलाके में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बड़ी मठिया के पास मिठाई दुकान पर अपराधियों ने दो लोगों को गोली घटना में दोनों की मौत हो गई. मृतक की पहचान जीतेन्द्र महतो के रूप में की है. दूसरे मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है. हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पटना में सरेआम युवक का मर्डर
पटना में अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. वारदात पटना जिले के बिहटा थाना इलाके की है. जहां बेला गांव के पाटलिपुत्रा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने चार गोली मारी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सासाराम में पैक्स अध्यक्ष के पोते का मर्डर
सासाराम में अपराधियों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के पोते का मर्डर कर दिया. वारदात सासाराम के दावथ थाना इलाके के छितनी गांव की है. जहां पैक्स चुनाव में जीत हासिल होने के बाद अपने विजय जुलुस में शामिल होने ननिहाल पहुंचे एक शख्स का अपराधियों ने मर्डर कर दिया. मृतक की पहचान अंकित के रूप में की गई है. जो बक्सर जिले के नावानगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना इलाके के माधोपुर सुस्ता में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. स्वर्ण व्यवसायी की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
भागलपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली
भागलपुर में अपराधियों ने एक युवक को घर में घुसकर गोली मार दी. घटना जिले के ललमटिया थाना इलाके के नसरतखानी की है. जहां अपराधियों ने पंकज मंडल को घर में घुसकर गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेगूसराय में एक युवक को मारी गोली
बेगूसराय में भी अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना जिले के रतनपुर थाना इलाके की है. जहां इटबा चौक पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी. मिली जानकारी के मुताबिक सब्जी खरीदने गए युवक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
रोहतास में एक लड़की का मर्डर
रोहतास में अपराधियों ने एक लड़की का मर्डर कर दिया. घटना जिले के राजपुर इलाके की है. जहां गैंगरेप की कोशिश के बाद अपराधियों ने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार को 4 युवकों ने रेप की कोशिश की थी. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किसने गोली मारी है. हालांकि रेप कोशिश करने वाले और गोली मारने वाले सभी अपराधी फरार हैं.
पटना में बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली
पटना के बाढ़ रूपस महाजी इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. पैक्स चुनाव के दौरान मारपीट और फायरिंग की घटना में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि इस घटना में दोनों द्वारा खुद से भी गोली मारे जाने की बात भी कही जा रही है ताकि विरोधियों को फंसाया जा सके. इस घटना के दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने पैक्स अध्यक्ष के उम्मीदवार युवक को बंधक भी बना लिया. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.