बिहार सरकार ने अफसरों का किया तबादला, तीन IAS को भी एडिशनल चार्ज

बिहार सरकार ने अफसरों का किया तबादला, तीन IAS को भी एडिशनल चार्ज

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के भी तीन अफसरों को एडिशनल चार्ज दिया गया है. इस खबर में नीचे अफसरों के पदस्थापन की लिस्ट दी हुई है.


बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक दरभंगा प्रमंडल के कमिश्नर के सचिव दुर्गानंद झा का तबादला कर दिया गया है. दुर्गानंद झा को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है. इनके अलावा पटना का अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी को दरभंगा प्रमंडल के कमिश्नर का सचिव बनाया गया है.


इन अधिकारियों के अलावा 1995 बैच के आईएएस अरविन्द कुमार चौधरी को बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कंट्रोलर, 1997 बैच के आईएएस बेल्ट्रॉन के एमडी और पर्यटन विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. सरकार ने 1997 बैच की आईएएस सफीना ए एन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव का एडिशनल चार्ज दिया है.