Bihar Politics: ‘बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला 'राक्षसराज' गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरम हुए मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला 'राक्षसराज' गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरम हुए मुकेश सहनी Bihar News: शराब के नशे में ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया ऑटो, वीडियो हुआ वायरल Bihar News: 18 जुलाई को PM मोदी का बिहार दौरा, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar News: ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के मामले में पटना से आगे यह जिला, लाभ उठाने वालों की संख्या 11 हजार पार Bihar Crime News: लूट कांड में गिरफ्तार दारोगा को वीआईपी ट्रीटमेंट, सहयोगी को लगी हथकड़ी; ASI को मिल रही विशेष सुविधा Bihar Crime News: लूट कांड में गिरफ्तार दारोगा को वीआईपी ट्रीटमेंट, सहयोगी को लगी हथकड़ी; ASI को मिल रही विशेष सुविधा Bihar Crime News: क्रिकेट टूर्नामेंट में विवाद के बाद चली गोली, 42 वर्षीय की मौत Bihar News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई दो बच्चों की मां; पति ने करा दी शादी Bihar News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई दो बच्चों की मां; पति ने करा दी शादी
1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Jul 2021 04:20:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश में तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर राजद ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का एलान किया है. बुधवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने का एलान किया. तेजस्वी ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एनडीए सरकार में महंगाई बेहताशा तरीके से बढ़ रही है.
प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा 18 जुलाई को सभी प्रखंड और 19 जुलाई को बिहार के सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. तेजस्वी ने कहा कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा करते थे. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अगर ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो अन्य चीजों की भी कीमतें बढ़ रही हैं.
राजद ने यह निर्णय लिया है कि सड़क से लेकर सदन तक महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. खाद्य की कीमत आसमान छू रही है. किसान परेशान हैं. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के सभी साथियों को एक साथ आने को कहा गया है. घटक दलों के नेताओं को जिलाध्यक्ष आमंत्रण देंगे.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा में महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. विधायकों को बूट से पीटा गया. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई. विधायकों में दहशत का माहौल है. इसलिए हमने स्पीकर विजय सिन्हा को पत्र लिखा है कि विधायकों के सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए. आने वाली 25 जुलाई को विपक्षी विधायक मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बस यही सोचते हैं कि उनका जीवन अच्छे से कट जाये. बिहार और बिहारियों की चिंता उन्हें नहीं है. सीएम नीतीश भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. सरकार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ छोटी मछलियों को शिकार बनाते हैं. जबकि सरकार में उनके मंत्री ही खुद सवाल उठाते हैं कि विभागीय सचिव काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि जो चोर दरवाजे से आकर सरकार बनाये हैं, जो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. बिना आरसीपी टैक्स के कोई भी काम नहीं होता है. नीचे से ऊपर तक भरष्टाचारी भरे पड़े हैं. ईमानदार लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है.