PATNA : कोरोना काल में बाहर से आए बिहारी मजदूरों के बीच इस सरकार ने परिवार नियोजन अभियान को पूरी रफ्तार से चलाया है. सरकार ने प्रवासियों के बीच 17 लाख 50 हजार से ज्यादा कंडोम बांट डाले हैं. बिहार के नीतीश सुशील कुमार मोदी ने बताया है कि अप्रैल महीने में प्रवासियों के बीच क्वारंटाइन सेंटर में 2.14 कंडोम बांटे गए. जबकि मई महीने में रिकॉर्ड 15.39 लाख कंडोम का वितरण किया गया.
बिहार में बढ़ती जनसंख्या को लेकर परेशान राज्य सरकार ने क्वारंटाइन सेंटर सच में रहने वाले मजदूरों और प्रवासियों के बीच परिवार नियोजन का अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया. कंडोम के अलावे क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को गर्भनिरोधक सामग्रियां भी दी गईं. सबसे खास बात यह रही कि प्रवासी मजदूरों ने सरकार की इस योजना को हाथों हाथ लिया. बाहर से आने वाले प्रवासी बिना किसी आनाकानी के कंडोम लेते रहे.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार की जनसंख्या में हर दशक के अंदर 25 फ़ीसदी की वृद्धि हो रही है. बिहार में परिवार नियोजन के अभियान से प्रजनन दर को कम करने में मदद मिली है. पिछले एक दशक में बिहार के अंदर अंदर 4.3 से घटकर 3.2 पर आ गया है. प्रवासियों के बीच स्वास्थ्य विभाग में इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया है और अभी भी या अभियान बदस्तूर जारी है.