ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

बिहार में 4157 नए मरीज मिलने से हड़कंप, पटना के अलावा कई जिलों में जबरदस्त पॉजिटिव केस, 14 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Apr 2021 08:51:07 PM IST

बिहार में 4157 नए मरीज मिलने से हड़कंप, पटना के अलावा कई जिलों में जबरदस्त पॉजिटिव केस, 14 लोगों की मौत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में देखते ही देखते कोरोना ने एक भयावह रूप धारण कर लिया है. मंगलवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक कोरोना ने राज्य में एक नया रिकार्ड स्थापित किया है. कोरोना महामारी ने इस साल के सारे रिकार्ड तोड़ डाला है. पिछले 24 घंटे में 4157 नए मरीज बिहार में मिले हैं. आंकड़ा जारी होने के बाद हड़कंप मच गया है. राजधानी पटना के अलावा सूबे के कई अन्य जिलों में भी जबरदस्त पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. 


मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 4157 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इस नए आंकड़े के साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या इस साल पहली बार 20 हजार से अधिक हो गई है. बिहार में फिलहाल सक्रिय मामले 20 हजार 148 हो गए हैं. एक दिन में 14 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले  24 घंटे में कुल 93 हजार 523 सैम्पल की जांच हुई है, जिसमें 4157 नए मरीज मिले हैं. अबतक कुल 2लाख 68 हजार 606 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 92.50 % हो गया है. फिलहाल राज्य में 20 हजार 148 सक्रिय मामले हो गए हैं.

कोरोना से बिगड़ते हालत को देखते हुए बिहार सरकार ने पटना के तीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. पटना के तीन बड़े अस्पतालों पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स में ओएसडी के तौर पर नियुक्त किया है. ये अधिकारी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार और अस्पताल प्रबंधन के बीच समन्वय और निगरानी का काम करेंगे. साथ ही समय-समय पर ये अधिकारी राज्य सरकार को सलाह भी देंगे.


आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद में कोरोना से दो कर्मचारियों की मौत हो गयी है. परिषद में 18 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये हैं. उधर, बिहार विधान सभा में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. आज बिहार विधान परिषद् के सहायक विजेंद्र कुमार शर्मा की मौत कोरोना से हो गई. परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सभापति अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद को 18 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. 



बिहार के हर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. देखिये क्या है आज का कोरोना अपडेट. बेगूसराय में दो जज औऱ एक सीनियर वकील के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोर्ट परिसर में दहशत का आलम है. बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल न्यायालय के एक और व्यवहार न्यायालय के एक जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बेगूसराय कोर्ट के एक वरीय अधिवक्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय में एक ही दिन में अब तक 8 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें प्रभारी कुलपति के चपरासी, डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिन ऑफिस के कर्मी, फाइनेंस विभाग के कर्मी और कॉमर्स के एक शिक्षक शामिल हैं.