बिहार में 14 जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला, विभिन्न जिलों में हुई तैनाती

बिहार में 14 जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला, विभिन्न जिलों में हुई तैनाती

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. बिहार के 14 जेल सुप्रीटेंडेंट का तबादला किया गया है. बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित जेलों में इनकी तैनाती की गई है. गृह विभाग की ओर से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे ट्रांसफर की पूरी लिस्ट दी हुई है.


बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 14 जेल सुप्रीटेंडेंट का तबादला किया गया है. शिवहर, हिलसा, नवगछिया, झंझारपुर और शेरघाटी समेत कई जेलों के अधीक्षक का तबादला किया गया है. 


तबादला की सूची के मुताबिक पटना सिटी उपकारा में श्रीमती बबीता को सुपरिटेंडेंट बनाया गया है, जो ट्रेनिंग पर थीं. ट्रेनिंग संपन्न होने के बाद इन्हें पटना सिटी उपकारा का अधीक्षक बनाया गया है. इनके अलावा 7 अन्य ट्रेनिंग उपकाराधीक्षकों को भी बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित उपकाराओं में सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात किया गया है.