बिहार में 128 इंस्पेक्टर, दारोगा और थानेदार का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

बिहार में 128 इंस्पेक्टर, दारोगा और थानेदार का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार में 128 इंस्पेक्टर और दारोगा का तबादला किया गया है. भोजपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. पटना पुलिस मुख्यालय और अन्य जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है. इस खबर में नीचे ट्रांसफर की पूरी लिस्ट दी हुई है.


पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विभिन्न जिला और इकाईयों में तैनात 33 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. जबकि सारण जिले में एसआई और एएसआई स्तर के 84 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में 11 थानेदार और दारोगा का स्थानांतरण किया गया है.


33 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर का तबादला कार्यहित में पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया है. आदेश के मुताबिक विशेष शाखा, सीआईडी और सीटीएस सिमुलतल्ला में तैनात 11 इंस्पेक्टर जिला बल में भेजे गए हैं. वहीं गया, नवादा, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद सारण, बांका और पटना में तैनात 13 इंस्पेक्टरों का तबादला विशेष शाखा और सीआईडी में हुआ है.


इंस्पेक्टर के अलावा 9 सब-इंस्पेक्टर का भी तबादला किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने विशेष शाखा में तैनात इन सब-इस्पेक्टर का तबादला सारण, भोजपुर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में किया है.दोनों ही तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. बदले गए अधिकारियों को नए स्थानों पर जल्द योगदान करने का निर्देश दिया गया है.