बिहार में पहली बार एक दिन में 1 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच, 15 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले

बिहार में पहली बार एक दिन में 1 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच, 15 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले

PATNA : बिहार में पहली बार 1 दिन में रिकॉर्ड एक लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें 3906 कोरोना संक्रमित मिले हैं.पटना समेंत राज्य के 15 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं.  पिछले 24 घंटे में 104452 सैंपल की जांच की गई.

इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि राज्य में 62507 मरीजों ने कोरोना का हरा दिया है और संक्रमण दर भी घट रही है. वहीं राज्य की रिकवरी रेट भी 66.17% है और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31467 है. 


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना सैंपल जांच की संख्या एक लाख से अधिक होने पर कहा कि जांच में मिले संक्रमित की संख्या नहीं, बल्कि संक्रमण की दर को देखना चाहिए. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही है. संख्या देखने में ज्यादा लग रही है मगर संक्रमण दर कम होकर 3.74% हो गई है.महज 13 दिन पहले यह दर 14% के करीब थी.